बड़वानी | सरदार सरोवर बांध में पानी भरने का असर नर्मदा घाटी में डूब प्रभावितों के साथ परंपराओं पर भी नजर आ रहा है। मां नर्मदा पंचक्रोशी पदयात्रा समिति द्वारा रविवार को पदयात्रा शुरू की जाएगी। बैकवाटर के कारण 25 साल बाद यात्रा मार्ग में बदलाव करना पड़ा है।
ग्राम अमलाली में परिक्रमा मार्ग पर बैक वाटर है। इसके चलते यात्रा जांगरवा होकर नर्मदा पार मेघनाथ तीर्थ जिला धार पहुंचेगी। यात्रा के लिए शनिवार सुबह से खरगोन, धार व बड़वानी जिले के यात्रियों का आगमन शुरू हो गया था। शनिवार शाम 4 बजे तक 700 श्रद्धालु मंडी पहुंच चुके थे।