इंदौर. देवास नाका क्षेत्र में ड्राइवर को बंधक बनाकर आयशर लूटने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के देवास में भी ऐसी ही वारदात करने का खुलासा होने पर देवास की कांटाफोड़ पुलिस भी पूछताछ के लिए इंदौर आई है।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों डब्बु उर्फ गुलजार पिता हाकमसिंह निवासी लेख पैलेस कालोनी, विनोद पिता रामपाल मरमट निवासी कुलकर्णी का भट्टा, हेमंत पिता देबीलाल यादव, महेश पिता सुंदरलाल धुर्वे निवासी महाराणाप्रताप नगर (बाणगंगा), संजय पिता अजबसिंह निवासी महेश यादव नगर को डकैती की योजना बनाते पकड़ा था। ये गैंग वाहनों के चालक/परिचालक को बंधक बनाकर वाहनों को लूटती थी।
इन्होंने देवास नाका के मां विंध्याचल ट्रांसपोर्ट के बाहर गुवाहाटी के लिए जाने के लिए खड़ी आयशर के ड्रावइर को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था। गैंग के सरगना संजय व डब्बु हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने कार, लोडेड कट्टा, चाकू, तलवार और चोरी की आयशर बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों से एक अन्य लोड़िग आयशर मय माल के बरामद हुई, जो कि उन्होंने देवास के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में एक अन्य ड्रायवर को कट्टा अड़ाकर बंधक बनाकर लूटा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।